आरइन्फ्रा के पावर बिजनेस का अधिग्रहण करेगी अडानी ट्रांस

नई दिल्ली। अडानी समूह की कंपनी अनिल अंबानी की अगुआई वाली रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर (आरइन्फ्रा) के पावर बिजनेस के अधिग्रहण का सौदा जल्द पूरा करने वाली है। अडानी ट्रांसमिशन के साथ 13,000-14,000 करोड़ रुपये में यह सौदा होना है। आरइन्फ्रा के मुंबई स्थित पावर बिजनेस के अधिग्रहण के इस सौदे के लिए अंतिम तारीख अगले साल 15 जनवरी तय की गई थी। हालांकि उम्मीद है कि सौदा इससे पहले ही अंतिम रूप ले लेगा। अडानी समूह ने नवंबर की शुरुआत में कहा था कि इस सौदे से पावर ट्रांसमिशन सेक्टर में कंपनी को मजबूती मिलेगी। वितरण के क्षेत्र में यह सौदा की कंपनी की नई शुरुआत का वाहक बनेगा। जहां तक रिलायंस इन्फ्रा का सवाल है तो वह इस सौदे से अपने कर्ज के बोझ को कम करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। कंपनी पर 20,000 करोड़ रुपये का कर्ज है। इस सौदे से कर्ज 60 से 70 फीसद तक कम हो जाएगा। इस महीने की शुरुआत में आरइन्फ्रा ने मुंबई में अपने पावर बिजनेस के सौदे को लेकर अडानी ट्रांसमिशन से बात शुरू की थी। इस सौदे पर बातचीत के लिए 15 जनवरी, 2018 की अंतिम तारीख निर्धारित की गई है। रिलायंस इन्फ्रा ने कहा था कि इस सौदे से मिलने वाली राशि को पूरी तरह से कर्ज को निपटाने में इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही इस रकम से इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में रक्षा और ईपीसी (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) में विकास के विशाल अवसर का लाभ उठाने के लिए कंपनी की स्थिति मजबूत की जाएगी। अडानी ट्रांसमिशन ने इस महीने की शुरुआत में 1,000 करोड़ रुपये में आरइन्फ्रा की वेस्टर्न रीजन स्ट्रेंथनिंग सिस्टम (डब्ल्यूआरएसएस) स्कीम्स के ट्रांसमिशन असेट्स का अधिग्रहण पूरा किया था।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts