आगरा। आतंकी खतरे के बावजूद ताजमहल की सुरक्षा को लेकर हद दर्जे की लापरवाही बरती जा रही है। एडीजी सुरक्षा विजय कुमार के निरीक्षण में शनिवार को ताज के अंदर कुछ सीसीटीवी कैमरे खराब मिले। उन्होंने इन्हें जल्द ठीक कराने को कहा। इसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने ताज सुरक्षा की समीक्षा की। एडीजी सुरक्षा शनिवार सुबह नौ बजे ताज पहुंचे और सभी गेटों पर सुरक्षा की स्थिति देखी। अंदर लगे कुछ कैमरे खराब मिले। उन्होंने सीआइएसएफ के अधिकारियों से इन्हें जल्द ठीक कराने को कहा। एडीजी ने इसके बाद ताज के सभी गेटों और दशहरा घाट से सुरक्षा का जायजा लिया। बाद में उन्होंने पुलिस, एएसआइ और सीआइएसएफ के अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में बैठक में एक-एक बिंदु पर सुरक्षा की समीक्षा की। बैठक के बाद उन्होंने मीडिया को बताया कि ताज में कुछ सीसीटीवी कैमरे और बढ़ाए जाएंगे। ताज की सुरक्षा के लिए पब्लिक, पर्यटन, एएसआइ और सीआइएसएफ से राय मांगी गई है। सभी की राय मिलने के बाद उस पर विचार किया जाएगा।
Related posts
-
एसजेवीएन ने पुनः हासिल किया ग्रेट प्लेस टू वर्क® प्रमाणन
चन्द्रकान्त पाराशर, Editor-ICN दिल्ली/शिमला : सीपीएसयू नवरत्ना एसजेवीएन लि०को एक बार पुन: ग्रेट प्लेस टू वर्क®... -
दिव्य, भव्य और ऐतिहासिक होगा प्रयागराज में महाकुंभ
डॉ. राणा अवधूत कुमार, एडीटर-ICN कलशस्य मुखे विष्णुः कण्ठे रूद्रः समाश्रित: मूले त्वस्य स्थितो ब्रह्मा मध्ये मातृगणाः... -
पंचनद के तट पर हिमांशु शेखर परिदा की रेत कला का अद्भुत प्रदर्शन: चंबल घाटी में नई उम्मीदों का संदेश
Dr. S A Rana, Editor-ICN पंचनद, जालौन: पंचनद के ऐतिहासिक तट पर, जहां चंबल, यमुना, सिंध,...