इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन की साईकिल चालन प्रतियोगिता

इलाहाबाद। इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन द्वारा रविवार को अपने सदस्यों के लिए साईकिल चालन प्रतियोगिता के माध्यम से एक जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान के अन्तर्गत साईकिल चलाने के साथ-साथ प्रतिभागी अच्छे स्वास्थ्य के लिए व्यायाम जरूरी है, दुर्घटना से बचने के लिए यातायात नियमो का पालन आवश्यक है, रक्तदान एवं बेटी पढ़ाओ तथा बेटी बचाओ एवं अन्य जन स्वास्थ्य सम्बन्धित विषयों पर लोगो को पोस्टर एवं बैनर द्वारा जागरूक किया। साईकिल चालक प्रतियोगिता सुबह 6 बजें, हीरा हलवाई चैराहा, थार्नहिल रोड से शुरू होकर संगम पेट्रोल पम्प सोहबतिया बाग जाकर फिर वापस हीरा हलवाई चैराहे पर आकर समाप्त हुई।
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सी0ओ0 ट्रैफिक राम प्रकाश ने हरी झण्डी दिखाकर प्रतियोगिता का आरम्भ किया। इस प्रतियोगिता में 52 प्रतियोगियों ने भाग लिया। जिसमें व्यस्क और बच्चें शामिल हुए और उनका उत्साह बढ़ाने के लिए उनके परिवार के सदस्य भी भारी संख्या में मौजूद थे।
प्रतियोगिता उत्र्तीण करने वरिष्ठ प्रतियोगी में प्रथम डाॅ0 मनोज गुप्ता, द्वितीय डाॅ0 कपिल कुलश्रेष्ठ और तृतीय डाॅ0 सुबोध जैन रहे। युवा प्रतियोगी में प्रथम शास्वत गुप्ता, द्वितीय डाॅ0 पंकज सिरकार एवं तृतीय वैभव गुप्ता रहे। महिला प्रतियोगी में प्रथम डाॅ0 रितु जैन, द्वितीय डाॅ0 अनीता कुलश्रेष्ठ रही। 15 वर्ष के नीचे बच्चों में प्रथम मास्टर आर्यन चैहान, द्वितीय मास्टर अमोघ गुप्ता एवं तृतीय मास्टर अमोल हर्ष रही। सांतवना पुरस्कार पाने वाले में डाॅ0 एस0के0 सिंह, डाॅ0 आशुतोष गुप्ता, डाॅ0 अभिनव अग्रवाल, डाॅ0 मोहित जैन, डाॅ0 ओ0पी0 सिंह, परिपूर्णा नन्द मिश्रा, अभिनय आदि थे।
पुरस्कार वितरण ए0एम0ए0 अध्यक्ष डाॅ0 अनिल शुक्ला एवं सी0ओ0 ट्रैफिक द्वारा सम्पन्न हुआ और उपस्थित आई0एम0ए0 के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाॅ0 अशोक अग्रवाल, डाॅ0 जी0एस0 सिन्हा, डाॅ0 आलोक खरे, डाॅ0 बी0के0 मिश्रा, डाॅ0 वी0एम0 शमार्, डाॅ0 अनुराग चैहान, डाॅ0 अशोक कुमार डाॅ0 अनूप चैहान मौजूद थे। प्रतियोगिता का संचालन खेल सचिव डाॅ0 सुभाष वर्मा ने किया, एवं सचिव डाॅ0 त्रिभुवन सिंह ने प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए सभी को धन्यवाद दिया।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts