मुंबई में इलेक्ट्रिक बसें शुरू

मुंबई। ईंधन की कीमतों में कटौती और पर्यावरण के दुष्प्रभावों को कम करने के लिए बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) ने इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत की। गुरुवार को बेस्ट सर्विस में चार बसें जोड़ी गयी। युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे ने वडाला डिपो में इको-फ्रेंडली बस सर्विस का उद्घाटन किया। तीन घंटे के लिए फुल चार्ज होने के बाद ये बसें 200 किमी तक चल सकती हैं। शुरुआती चरण में ये बसें रूट नंबर 138 समेत छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल व चर्चगेट पर चलेंगी। इस सर्विस में प्रत्येक बस की लागत 1.61 करोड़ रुपये है जो नियमित बसों के दोगुना है और इसमें 30 लोगों के बैठने की जगह है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts