जाधव को पत्नी से मिलने की इजाजत बड़ी कामयाबी

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा कि कुलभूषण जाधव को उसकी पत्नी से मिलने की इजाजत देने वाला पाकिस्तान का फैसला भारतीय कूटनीतिक पहुंच की क्षमता और दुनिया भर में इसकी स्वीकार्यता को जाहिर करता है।
सिंह ने कहा कि उन्हें लगता है कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना है। यह (घटनाक्रम) निश्चित तौर पर भारत की कूटनीतिक पहुंच की क्षमता की सराहना है।
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने शुक्रवार को कहा कि जाधव को उसकी पत्नी से पाकिस्तानी सरजमीं पर मिलने की इजाजत दी जाएगी। गौरतलब है कि कुछ ही महीने पहले नयी दिल्ली ने इस्लामाबाद से अनुरोध किया था कि जाधव की मां को उनसे मानवीय आधार पर मिलने की इजाजत दी जाए। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान से आतंकवाद और कश्मीर में प्रायोजित आतंकवाद पर मोदी सरकार की एक बड़ी उपलब्धि यह है कि भारत के विचार को अब दुनिया भर में अधिक से अधिक स्वीकार्यता मिल रही है। साथ ही, यह स्वीकार्यता उन देशों से भी मिल रही है जो पहले हिचकते थे और जिनके पास इसे स्वीकार नहीं करने का अपना खुद का कारण था।
कश्मीर मुद्दे के हल के लिए किसी वार्ता में पाकिस्तान को शामिल करने की घाटी के अलगाववादियों की मांग से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए सिंह ने कहा कि पड़ोसी देश से बात करने का फैसला विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय का प्राधिकार है। उन्होंने कहा कि हम में से किसी को भी इस पर फैसला करने का अधिकार नहीं है। हालांकि, उन्होंने कहा कि अलगाववादियों का रूख घाटी के युवाओं के समक्ष बेनकाब हो गया है। घाटी के युवाओं ने भारत की विकास यात्रा में शामिल होने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि 19 लड़के-लड़कियां कश्मीर से इस साल आईआईटी के लिए चुने गए हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts