तेजस्वी होंगे अगले सीएम : लालू

पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि तेजस्वी के नेतृत्व में ही राजद अगला विधानसभा चुनाव लड़ेगी। उनके इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी सोने का चम्मच मुंह में लेकर पैदा हुए हैं, लेकिन उनकी जन्मपत्री पहले लालू जी ठीक से ज्योतिषियों से जंचवा लेते फिर एलान करते। नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी को अभी क्या अनुभव है कि वो राजद का नेतृत्व करेंगे, ऐसा तो उनके पिता जी का कहना है ना कि पार्टी के नेताओं का। राजद में अनुभव और वरीयता की कोई बात ही नहीं है, क्योंकि पार्टी में कई बड़े नेता हैं, जो अनुभवी हैं। उन्होंने कहा कि लालू यादव बेटे को ही ना आगे बढ़ाएंगे, उनको पार्टी से क्या लेना-देना है। वैसे ही आजकल लालू जी का ज्योतिषी शास्त्र में ज्यादा भरोसा बढ़ता जा रहा है तो अपने बेटे की कुंडली सही से दिखवा लें, नहीं तो अपनी ही तरह उसे राजनीतिक कारावास झेलने पर मजबूर करेंगे।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts