टीपू जयंती के विरोध में बस पर पथराव, बीजेपी सेलिब्रेशन के खिलाफ

बेंगलुरु। टीपू सुल्तान जयंती का विरोध कर रहे लोगों ने कर्नाटक के मदिकेरी में स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की बस पर पथराव कर दिया। उधर, पुलिस का दावा है कि राज्य में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बता दें कि शुक्रवार को कर्नाटक में टीपू सुल्तान की जयंती मनाई जा रही है। बीजेपी और कुछ हिंदूवादी संगठनों ने इसका विरोध करने का फैसला किया है। बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर टी. सुनील कुमार ने बताया कि शांति बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं। इसके लिए शहर में पुलिस के 11 हजार जवान तैनात हैं। उन्होंने बताया कि सेंट्रल आम्र्ड फोर्स की 20 और कर्नाटक स्टेट रिजर्व पुलिस (केएसआरपी) की 30 टुकडिय़ों को शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में तैनात किया गया है। पुलिस कमिश्नर के मुताबिक, राज्य में खास तौर पर हिंसा की आशंका वाले 10 जिलों में हजारों पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोडागू, मंगलुरु, मैसूर और बेंगलुरु शहर समेत बाकी जिलों में खास सख्ती बरती जा रही है। पुलिस ने कहा कि सरकार की ओर से तय की गई जगहों पर ही टीपू जयंती का सेलिब्रेशन होगा। बता दें कि कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार ने राज्य में दो साल पहले टीपू जयंती मनाना शुरू किया था। बीजेपी, कोदावा कम्युनिटी और कुछ अन्य हिंदूवादी संगठनों का कहना है कि धर्म के प्रति टीपू सुल्तान का रवैया कट्टर था। उसने कई लोगों को इस्लाम अपनाने पर मजबूर किया था। ऐसा न करने पर उनकी हत्या कर दी।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts