कड़ी निगरानी के बीच प्रारंभ हुआ इंटरनेट का प्रयोग

प्योंगयांग। इंटरनेट से दूरी बनाए रखने वाले उत्तर कोरिया ने आखिरकार ऑनलाइन दुनिया में कदम रख दिया है। डॉक्टरों से लाइव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए परामर्श लिया जा सकता है। लोग अपने स्मार्टफोन पर एक—दूसरे को संदेश भेज सकते हैं। ई—शॉपिंग और ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा भी शुरू की गई है। यह सब कुछ कंप्यूटर के निजी नेटवर्क इंट्रानेट पर किया गया है।  शायद पूर्वी अफ्रीकी देश इरिट्रिया को छोड़कर उत्तर कोरिया पृथ्वी पर अब तक का सबसे कम इंटरनेट अनुकूल देश है। वहां पर ज्यादातर लोगों के लिए वैश्विक इंटरनेट तक पहुंच बनाना अकल्पनीय है और वहां बमुश्किल किसी के पास निजी कम्प्यूटर या ईमेल एड्रेस है। किम जोंग उन देश के पहले नेता हैं जिन्होंने देश में इंटरनेट का इस्तेमाल शुरू किया है। लेकिन यह बात भी सही है कि उत्तर कोरिया में इंटरनेट का प्रयोग करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। नॉर्थ कोरिया को दुनिया में सबसे कम इंटरनेट का प्रयोग करने वाला देश कहा जाता है। वहां लोगों के ग्लोबल इंटरनेट एक्सेस करने की बात भी अकल्पनीय लगती है, लेकिन हाल में खुलासा हुआ है कि उत्तर कोरिया में उच्च वर्ग के लोगों के लिए इंटरनेट के प्रयोग की इजाजत है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts