मंडी/धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए चरम पर पहुंचे रहे प्रचार के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो बड़े दुर्गों को काबू करने आएंगे। चंबा में बीजेपी की रैली में शामिल होने के लिए भीड़ उमड़ रही है। सर्वाधिक 15 सीटों वाले कांगड़ा और उसके बाद सबसे अधिक 10 सीटों वाले मंडी जिले में भाजपा के सबसे बड़े स्टार प्रचारक की जनसभाएं शनिवार को हैं। सुबह 12 बजे वह कभी कांगड़ा और चंबा रियासत के सीमाई क्षेत्र रैत के चंबी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद मोदी मंडी जिले के सुंदरनगर में चुनावी जनसभा से मुखातिब होंगे। इससे पूर्व सुंदरनगर में चुनावी जनसभा 31 वर्ष पहले तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने की थी। यही नहीं, रविवार पांच नवंबर को भी प्रधानमंत्री का दौरा कांगड़ा जिले के पालमपुर हलके में होगा जो वरिष्ठ नेता शांता कुमार का गृहनगर है। जाहिर है, कांगड़ा की भूमिका सरकार बनाने में सर्वाधिक रहती है इसलिए प्रधानमंत्री की सर्वाधिक रैलियां कांगड़ा में ही रखी गई हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में कांगड़ा से ही भाजपा को काफी नुकसान उठाना पड़ा था और पार्टी की जीत का आंकड़ा इस जिला में महज तीन ही सीटों तक सिमट गया था। अब कोई जोखिम नहीं उठाने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी दो चुनावी जनसभाएं जवाली व सूरजपुर में कर चुके हैं। प्रदेश में अपने पहले चुनावी दौरे में रैहन से कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोदी ने पूरा प्रहार बनाकर रखा है। वीर भूमि में वह वीर शहीदों के सम्मान तथा किसान व बागवानों के हितों की लड़ाई को लेकर अपना चुनावी शंखनाद किए हुए हैं। जिला में कांगड़ा में उनकी अगली दो चुनावी जनसभाओं में उनके तेवर और भी तीखे होने के आसार हैं। रैत में मोदी की चुनावी जनसभा में जिला कांगड़ा के कांगड़ा, धर्मशाला, शाहपुर व नगरोटा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता व यहां से भाजपा प्रत्याशी मौजूद रहेंगे।
Related posts
-
September 8, 2024 ICN हिंदी Comments Off on जेयू: दो दिवसीय चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का हुआ शुभारंभ
जेयू: दो दिवसीय चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का हुआ शुभारंभ
ग्वालियर। भारत में चंबल क्षेत्र, विशेष रूप से उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में फैले... -
‘सिनेमा सृष्टि के जन्म से ही जीवित है’-आई.सी.एन.
लखनऊ, 02 सितंबर,2024.‘सिनेमा सृष्टि के जन्म से ही जीवित है’ – आई.सी.एन. मीडिया ग्रुप के एडीटर... -
मशाल बनाम कुल्हाड़ी
तरुण प्रकाश श्रीवास्तव , सीनियर एग्जीक्यूटिव एडीटर-ICN ग्रुप आखिर एक समाज में पत्रकारिता की क्या भूमिका होनी...