सैलानियों के लिए खुलेंगे राजाजी के गेट

हरिद्वार। पांच माह बाद राजाजी टाइगर रिजर्व के गेट सैलानियों के लिए 15 नवंबर से खोल दिए जाएंगे। इसके लिए पार्क में ट्रैक की मरम्मत का कार्य भी तेजी से चल रहा है।  15 जून की शाम राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क सैलानियों के लिए बंद कर दिया गया था। पशु प्रेमी बीते पांच महीने से जंगली जानवरों को देखने की खातिर पार्क के खुलने का इंतजार कर रहे थे। सैलानियों के इंतजार की घड़ी जल्द समाप्त होने वाली है। पार्क में पर्यटकों को घुमाने के लिए ट्रैक तैयार किए जा रहे हैं। पार्क के अंदर ट्रैक बारिश के चलते खराब हो गए थे। ऐसे में खराब ट्रैकों से सैलानियों को पार्क में घूमना संभव नहीं हो सकता है। चीला रेंज के वार्डन अजय कुमार शर्मा ने बताया कि सैलानियों को पार्क में घुमाने की खातिर सभी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। पार्क के ट्रैकों को दुरस्त करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पार्क खुलने से पहले सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएंगी।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts