वाशिंगटन। अमेरिका में सीनेट ने विदेश मंत्रालय में एक अहम प्रशासनिक पद पर प्रतिष्ठित भारतीय-अमेरिकी वकील मनीषा सिंह के नामांकन की पुष्टि कर दी। इसके साथ ही वह देश की आर्थिक कूटनीति की प्रभारी बन जाएंगी। मनीषा अभी तक सीनेटर डैन सुलिवन की मुख्य वकील और वरिष्ठ नीति सलाहकार थीं। सीनेट में अन्य कूटनीतिक पदों पर नामांकन के साथ ही उनके नामांकन को ध्वनि मत से पारित कर दिया गया।मनीषा आर्थिक मामलों के सहायक विदेश मंत्री के रूप में चाल्र्स रिवकिन का स्थान लेंगी। डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के बाद रिवकिन ने अपने पद से इस्तीफा से दिया था जिसके बाद यह पद खाली था। फ्लोरिडा निवासी मनीषा (45) आर्थिक, ऊर्जा और कारोबारी मामलों के ब्यूरो में उप सहायक विदेश मंत्री और सीनेट की विदेश संबंधों की समिति में सहायक रह चुकी हैं। उन्होंने कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कानून की प्रैक्टिस भी की है। उत्तर प्रदेश की रहने वाली मनीषा बचपन में अपने माता-पिता के साथ फ्लोरिडा आई थीं। इस वर्ष की शुरूआत में वाशिंगटन एग्जामिनर को दिए साक्षात्कार में उन्होंने कहा था कि उन्होंने सीनेटर सुलिवन के कार्यालय में व्यापक विदेश नीति पर काम किया।
Related posts
-
आर्टिफिशिएल इंटेलीजेंस में युवाओं का भविष्य सुरक्षित: प्रो. शाह
डॉ. राणा अवधूत कुमार, Editor-ICN लखनऊ: विदेश में एआई के क्षेत्र में काफी काम हुए हैं,... -
कुरआन मजीद पर यह लिखकर अशफाक ने चूमा था फांसी का फंदा
डॉ. शाह आलम राना, एडीटर-ICN HINDI लखनऊ : अशफाक उल्ला खां एक ऐसे क्रांतिवीर जो वतन... -
अंग्रेजी “टी” जो अब विलायत में “चाय” बनकर खूब टहल रही
चन्द्रकान्त पाराशर , एडीटर-ICN हिंदी लंदन 15-12-24: विलायत/लंदन की सड़कों पर भारतीय चाय की खुशबू खूब...