रजनीकांत की नकल करना अब तक की सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिका: तमन्ना

मुंबई: सुपरस्टार रजनीकांत के दुनिया भर में कितने फैन्स हैं, यह तो जगजाहिर है। सिलेब्रिटीज से लेकर आम लोग, सभी उनकी सादगी के कायल हैं। इसी तरह ऐक्ट्रेस तमन्ना भाटिया भी उनकी बड़ी फैन हैं।
तमन्ना जल्द ही टीवी शो लिप सिंग बैटल में रजनीकांत की नकल करती दिखाई देंगी। वह लुंगी डांस पर परफॉर्म करती नजर आएंगी। उन्होंने कहा, यह उस शख्स के प्रति मेरा सम्मान है जो बचपन से मेरी प्रेरणा रहे हैं। यह मेरी अब तक की सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं में से एक था।
तमन्ना ने कहा, यह रिऐलिटी शो मेरे लिए मजेदार रहा और मुझे लगता है कि मेजबान फराह खान ने जब मेरा यह पक्ष देखा तो वह हैरान रह गईं। मैंने प्रस्तुति करते हुए दबाव महसूस नहीं किया लेकिन मैं फराह के लिए कुछ भी करूंगी।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts