धुंध का कहर : तीन हादसों में गई दो शिक्षिकाओं सहित दस की जान

हिसार। हरियाणा में धुंध ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। राज्य में घनी धुंध के कारण हुए तीन अलग-अलग हादसों में दस लोगों की मौत हो गई। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पतालों में रखवा दिया गया है। हिसार के चिड़ौद के पास स्कूली वाहनों की भिंड़ंत में दो शिक्षिकाओं सहित चार की मौत हो गई। हादसा घने कोहरे के कारण हुआ। हादसे में घायल पांच बच्चों व एक शिक्षिका को निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शनिवार सुबह घनी धुंध थी। इसी दौरान दो स्कूलों के वाहन आपस में टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में दो शिक्षिकाओं कुसुम व ज्योति, ड्राइवर संजय व एक महिला प्रीति की मौत हो गई। लोगों ने तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। मृतकों व घायलों के परिजन भी सूचना के बाद मौके पर पहुंचे तो वहां करुण क्रंदन मच गया। यमुनानगर के चगनोली गांव के निकट कपालमोचन मेले में भाग लेने के बाद वापस लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस पलट गई। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दर्जनों घायल हो गए। श्रद्धालु मेले से वापस पंजाब के बठिंडा स्थित गांव रायपुर लौट रहे थे। घायलों को सिविल हॉस्पिटल ट्रामा सेंटर यमुनानगर में भर्ती कराया गया है। उधर, झज्जर में भी माछरौली गांव के पास नेशनल हाईवे 71 ए पर सुबह धुंध के कारण तीन ट्रकों की आपस में टक्कर हो गई। हादसे में दो चालनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक चालक ट्रक में फंस गया। उसे लोगों ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts