मुंबई। मुंबई पुलिस महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए गंभीर है। इस दिशा में मुंबई पश्चिमी रेलवे के आरपीएफ ने चर्चगेट से विरार स्टेशन तक यात्रा करने वाली महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए एक नया मोबाइल ऐप लांच किया है। ‘आईवॉच रेलवेज नाम से यह फ्री ऐप पिछले महीने ही आरपीएफ ने आईवॉच टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर तैयार किया गया है। पश्चिमी रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी रविंदर भाकर ने बताया, इस ऐप में एक अलर्ट बटन है जिसे दबाने पर या पावर बटन को चार बार दबाने मात्र से ही यह आरपीएफ कंट्रोल रुम को यूजर की तरफ से मैसेज के द्वारा एक सूचना भेज देगा। इसके अलावा यूजर जब तक एक सुरक्षित स्थान तक नहीं पहुंच जाता है लोकेशन अपडेट करने की भी सुविधा है । भाकर ने आगे बताया कि यह ऐप महिला यात्रियों को मुश्किल वक्त के दौरान मदद करेगा। इस दौरान वे तत्काल अपनी लोकेशन, ऑडियो या वीडियो मुंबई सेंट्रल कंट्रोल रुम तक भेज कर मदद की मांग कर सकती हैं। इसके अलावा अभिभावक, चिकित्सक, सुरक्षा कर्मचारी को भी ये अलर्ट संदेश अपने आप चला जाएगा। साथ ही अभिभावक के पास अपने आप कॉल भी चला जाएगा। उन्होंने बताया कि हालांकि यह तभी काम करेगा जब यूजर इसे रेलवे के दायरे में इस्तेमाल करता हो। भाकर ने बताया कि अब तक एक लाख महिला यात्रियों ने इस ऐप को डाउनलोड कर लिया है। भाकर के अनुसार, ऐप में ऑडियो-विजुअल की भी सुविधा है जिसके तहत यह एक मिनट का प्री-अलर्ट ऑडियो और 20 सेकेंड का पोस्ट-अलर्ट वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। इतना ही नहीं यह यूजर को उनके फोन की बैट्री की भी जानकारी देता रहेगा। साथ ही आरपीएफ कंट्रोल रुम स्थित आईवॉच कंट्रोल सेंटर से नेटवर्क सिग्नल, ब्लड ग्रुप पर भी नजर रखा जा सकता है।
Related posts
-
आधुनिक मीडिया में समय की प्रतिबद्धता जरूरीः डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी
अयोध्या: डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में मंगलवार को आधुनिक मीडिया... -
अवार्ड समारोह में अंतरराष्ट्रीय फिल्मों ने बटोरी सराहना
अयोध्या: अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के समापन समारोह में सोमवार को फिल्मों के प्रदर्शन के साथ ही... -
हॉलीवुड के सितारों ने अवध में बांधा समां अयोध्या फिल्म फेस्टिवल
अयोध्या: देश दुनिया के फिल्मी जगत के सितारों ने ’अयोध्या फिल्म फेस्टिवल’ के 18 वें संस्करण...