राष्ट्रमंडल निशानेबाजी: गगन नारंग ने लगाया रजत पदक पर निशाना

नई दिल्ली । भारत का चैंपियनशिप में गुरुवार को भी शानदार प्रदर्शन जारी रहा। लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता गगन नारंग ने रजत पदक अपने नाम किया, जबकि स्वप्निल कुसाले और अनुराज सिंह ने कांस्य पदकों पर कब्जा जमाया।  2010 के राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता नारंग पुरुषों की 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में पोडियम पर दूसरा स्थान हासिल करने में सफल रहे। फाइनल में नारंग ने 246.3 अंक हासिल किए और वह शीर्ष स्थान हासिल करने से सिर्फ 1.4 अंक पीछे रह गए। स्वर्ण पदक ऑस्ट्रेलिया के डेन सैंपसन (247.7) ने जीता। इसी स्पर्धा के कांस्य पदक पर स्वप्निल (225.6) ने निशाना लगाया। प्रतियोगिता के तीसरे दिन भारत के लिए पदक जीतने की उम्मीद नारंग और स्वप्निल ने जगाई, जब वे दोनों फाइनल के अंतिम आठ के लिए क्वालीफाई करने सफल रहे। 60 शॉट के बाद नारंग ने 617.6 अंकों के साथ फाइनल के लिए क्वालीफाई किया, जबकि स्वप्निल ने उनसे बेहतर प्रदर्शन करते हुए 619.1 अंक हासिल किए।  सैंपसन ने क्वालीफाइंग राउंड में 624.3 अंकों के साथ राष्ट्रमंडल रिकॉर्ड के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। इस स्पर्धा में भारत के तीसरे प्रतिभागी सुशील घाले 614.1 अंकों के साथ 22 प्रतिभागियों में दसवें स्थान पर रहे। अनुराज ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा का कांस्य पदक जीता। ऑस्ट्रेलिया की ललिता याउलेउस्काया और एलिना गालियाबोविच ने क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक हासिल किया। 21 प्रतिभागियों की इसी स्पर्धा में अन्य भारतीय निशानेबाजों में हिना सिद्धू पांचवें और राही सरनोबत 17वें स्थान पर रहीं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts