वाशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फेडरल रिजर्व के गवर्नर जेरोम एच पावेल को अमेरिकी केंद्रीय बैंक का प्रमुख नियुक्त किया है। उन्होंने कहा कि पावेल के पास ऐसी प्रतिभा और समझा है जिससे वे दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का मार्गदर्शन कर सकते हैं।ट्रंप ने फेडरल रिजर्व की मौजूदा प्रमुख जेनेट येलेन को फिर से नियुक्त नहीं करने का फैसला किया। हालांकि राष्ट्रपति ने पिछले चार साल से अमेरिकी अर्थव्यवस्था के प्रबंधन में उनकी भूमिका की काफी सराहना की। जेनेट पहली महिला हैं जिन्होंने यह प्रमुख पद संभाला।राष्ट्रपति ने व्हाइट हाउस के रोज गार्डेन में कल आयोजित एक समारोह में पावेल के बारे में कहा, वह काफी मजबूत, प्रतिबद्ध और बुद्धिमान हैं।उन्होंने कहा, पावेल का जो रिकार्ड है, उसको देखते हुए मुझो भरोसा है कि उनके पास किसी भी चुनौतीपूर्ण स्थिति में हमारी अर्थव्यवस्था को मार्गदर्शन देने की पूरी क्षमता है।पावेल की नियुक्ति को लेकर सीनेट की मंजूरी की जरूरत होगी। हालांकि वह फेडरल रिजर्व के बोर्ड आफ गवर्नर का सदस्य बनने के समय इस प्रक्रिया से गुजर चुके हैं।
Related posts
-
नोटबंदी,आधार से डिजिटल भुगतान को मिला प्रोत्साहन: आरबीआई
नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद देश में डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहन मिला और आधार कार्ड से... -
ब्याज दर में कटौती कर सकता है रिजर्व बैंक
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक बृहस्पतिवार को मौद्रिक नीति की समीक्षा में नीतिगत दरों में 0.25... -
नीतियों का भटकाव
दुनिया की गतिशील अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों के नागरिकों में से अधिकांश की मान्यता है कि सत्ताधीशों...