केंद्रीय महिला कर्मी ऑनलाइन दर्ज करा सकेंगी यौन उत्पीडऩ की शिकायत

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में काम कर रहीं महिला कर्मचारी अब कार्यस्थल पर यौन उत्पीडऩ की शिकायत ऑनलाइन भी दर्ज करा सकती हैं। यही नहीं, वे अपनी शिकायत पर की जा रही कार्रवाई की ऑनलाइन निगरानी भी कर सकती हैं। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने हाल ही में केंद्र सरकार के सभी विभागों को एक पत्र लिखा है। इसमें उनसे कहा गया है कि वे अपनी सभी महिला कर्मचारियों को सेक्सुअल हरेसमेंट इलेक्ट्रॉनिक-बॉक्स या शी-बॉक्स के बारे में सूचित कर दें। इसे 24 जुलाई को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने शुरू किया था। डीओपीटी ने बताया कि शी-बॉक्स में जैसे ही शिकायत दाखिल होगी, इसे सीधे संबंधित मंत्रालय, विभाग, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, स्वायत्तशासी निकाय आदि की आंतरिक शिकायत समिति (आइसीसी) को भेज दिया जाएगा। खास बात यह है कि केंद्र सरकार के कार्यालय में यौन उत्पीडऩ का शिकार होने वाली महिला भी इस शी-बॉक्स में अपनी शिकायत दाखिल कर सकती है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts