एनटीपीसी ऊंचाहार हादसे के मामले में महाप्रबंधक निलंबित

रायबरेली में नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी), ऊंचाहार  संयंत्र में बुधवार को हुए बॉयलर विस्फोट में मरने वालों की संख्या 33 हो गई है.

रायबरेली। नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन (एनटीपीसी) की ऊंचाहार यूनिट में बुधवार के हादसे के मामले में प्रबंधन ने कल पहली बड़ी कार्रवाई की है। दो दिन पहले के इस बड़े हादसे में अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 150 लोग घायल हैं। रायबरेली में एनटीपीसी ऊंचाहार के हादसे के पहली गाज महाप्रबंधक पर गिरी है। ऊंचाहार में एनटीपीसी के परियोजना के महाप्रबंधक (परिचालन एवम अनुरक्षण) मलय मुखर्जी को निलंबित किया गया है। मलय मुखर्जी को आज दिल्ली मुख्यालय ने निलंबित किया है।  रायबरेली में नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी), ऊंचाहार  संयंत्र में बुधवार को हुए बॉयलर विस्फोट में मरने वालों की संख्या 33 हो गई है, जबकि 150 घायलों में से पचास से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं। कई घायलों की हालत गंभीर बताई गई है। कॉरपोरेशन के अधिकारी अब तक न तो बॉयलर के फटने का कारण पता कर पाए हैं और न ही किसी की जिम्मेदारी ही तय कर पाए हैं। उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह ने मजिस्ट्रेटी जांच के निर्देश दिए हैं। केंद्रीय गृह सचिव रहे ऊर्जा मंत्री ने यहां एनटीपीसी ने भी जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts