कोलोराडो । अमेरिका के कोलोराडो में थोर्नटन स्थित वॉलमार्ट स्टोर में गुरूवार सुबह गोलीबारी की एक घटना से सनसनी फैल गई। गोलीबारी में 2 लोगों के मारे जाने की खबर जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। हालांकि, अभी तक घायलों की आधिकारिक संख्या पता नहीं चल सकी है। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और वालमार्ट सेंटर को खाली कराया जा रहा है। फायरिंग होते ही स्टोर में मौजूद कर्मियों ने भागकर जान बचाई। बताया जा रहा है कि जिस समय वॉलमार्ट स्टोर में गोलीबारी हुई उस दौरान सुपरस्टोर में काफी भीड़ थी। घटना के बाद काफी संख्या में पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई थीं। आपको बता दें कि बुधवार को ही में न्यूर्याक के मेनहट्टन में हुए एक आतंकी हमले में ट्रक से कुचल कर आठ लोगों की मौत हो गई थी। आरोपी की पहचान 29 साल के सैफुलो साइपोव नाम के शख्स के तौर पर हुई है।
Related posts
-
मशाल बनाम कुल्हाड़ी
तरुण प्रकाश श्रीवास्तव , सीनियर एग्जीक्यूटिव एडीटर-ICN ग्रुप आखिर एक समाज में पत्रकारिता की क्या भूमिका होनी... -
गुड पेरेंटिंग: आज और भविष्य की ज़रूरत
डॉ. प्रांजल अग्रवाल, डिप्टी एडिटर-ICN लखनऊ। भौतिकता के इस दौर में, मकान हो या मोटर कार, क्रेडिट कार्ड... -
प्राचीन गुरु व शिष्य, बनाम आधुनिक अध्यापक व विद्यार्थी
मोहम्मद सलीम खान, एसोसिएट एडिटर-आईसीएन सहसवान/बदायूँ । ईश्वर ने इंसान को दुनिया में रहने के लिए इंसान...