बीजेपी के लिए रैलियां करेंगे शिया और सूफी नेता!

गुजरात में 182 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव होने जा रहे हैं। पहले चरण में 89 सीटों पर नौ दिसंबर और दूसरे चरण में 93 सीटों पर 14 दिसंबर को वोटिंग होगी। 18 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी।
अहमदाबाद । गुजरात विधानसभा चुनाव में अपनी जीत के लिए बीजेपी हर जतन कर रही है। इस कड़ी में बीजेपी मुस्लिम वोटरों और नेताओं को लुभाने के लिए हरसंभव कोशिश में जुटी है। इसके तहत बीजेपी ने कई मुस्लिम धर्मगुरुओं को अपने पक्ष में प्रचार करने के लिए मना लिया है। यूपी और देश के दूसरे जगहों से सूफी संत और शिया उपदेशक गुजरात में बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे।
ये उपदेशक बीजेपी के लिए 35-40 विधासनबा सीटों में जाकर वोट मांगेंगे। इन सीटों पर मुस्लिम वोटरों की संख्या ज्यादा और निर्णायक है। सूफी और शिया समुदाय का झुकाव बीजेपी की तरफ है। उत्तर प्रदेश में बीजेपी की इतनी बड़ी जीत का कारण यह भी रहा कि यहां शिया और सूफी समुदाय ने बीजेपी को वोट किया।
विकास कार्यों का बखान
इनके प्रतिनिधि यहां उत्तर प्रदेश में बीजेपी की ओर से कराए गए विकास कार्यों का बखान कर सकते हैं। पार्टी के एक सूत्र ने बताया कि देश के दूसरे हिस्सों से भी मुस्लिम समुदाय के नेता यहां कैंपेन के लिए आ सकते हैं।हालांकि बीजेपी के अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष सूफी महबूब अली चिश्ती ने बताया कि उन्होंने गुजरात चुनाव में कैंपेन के लिए अभी तक किसी भी शिया उपदेशक या सूफी को नहीं बुलाया है, न ही उनका कोई प्लान है। अगर कोई यहां आकर प्रचार करने चाहता है तो वह स्वतंत्र है।
एक सूफी एनजीओ हिंदू धर्म के नेताओं और सूफी नेताओं की एक रैली 15 नवंबर को आयोजित करने जा रही है। यह रैली सांप्रदायिक शांति का संदेश देगी। वैसे एनजीओ का दावा है कि यह कार्यक्रम किसी पार्टी के चुनावों के कैंपेन के लिए नहीं है।
मुस्लिम बहुल इलाकों में रैलियां
मुहिब्बन-ए-एहल्बेत फाउंडेशन के अध्यक्ष अनवर शेक ने कहा कि उन लोगों ने देखा है कि राजनीतिक पार्टियां चुनाव के दौरान जाति और धर्म के आधार पर लोगों को बांटने का प्रयास करती हैं। वे लोग 15 नवंबर को कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं। कोई भी उन दिनों को नहीं भूल सकता जब साम्प्रदायिक संघर्ष हुआ था और कर्फ्यू लगा था। मुस्लिम व्यवसायी हिंदूओं के क्षेत्र में बिना किसी डर के व्यापार करते हैं। वे लोग किसी पार्टी से नहीं जुड़े हैं सिर्फ साम्प्रदायिक सदभावना के लिए यह कार्यक्रम कर रहे हैं।
बीजेपी उन इलाकों में भी बड़ी पब्लिक मीटिंग आयोजित करने की तैयारी कर रही है जिन सीटों पर मुस्लिम वोटरों का प्रभाव है। इसके अलावा छोटी-छोटी रैलियों भी आयोजित की जाएगी। बीजेपी अल्पसंख्यक सेल के सूत्रों ने बताया कि गुजरात के सभी 182 विधानसभा में बीजेपी ने रैलियां करने का फैसला किया है।
सूफी महबूब अली ने बताया कि हमने कुछ आंकड़े जमा किए हैं जिसमें 36000 मुस्लिम महिलाएं तीन तलाक के मुद्दे का समर्थन कर रही हैं। मुस्लिम महिलाओं के लिए कॉन्फ्रेंस का आयोजन भी किया जाएगा। जो इलाके मुस्लिम बाहुल्य हैं वहां
वे पब्लिक मीटिंग करेंगे। ऐसे 35-40 विधानसभा सीटें चुनी गईं हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts