चुनाव में किसानों को ब्याज मुक्त कर्ज, छात्रों को लैपटॉप देगी कांग्रेस

शिमला। हिमाचल प्रदेश के चुनावी समर को जीतने के लिए कांग्रेस ने बुधवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया। राज्य में सत्ता बरकरार रखने के लिए पार्टी ने कई लोक लुभावन वादे किए हैं। पार्टी ने जहां किसानों पर डोरे डालने के लिए बिना ब्याज के कर्ज देने का वादा किया है, वहीं उसकी नजर युवा मतदाताओं पर भी है। कांग्रेस ने डेढ़ लाख युवाओं को रोजगार और मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप देने की घोषणा की है। घोषणा पत्र जारी करते हुए राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री और पार्टी के स्टार प्रचारक वीरभद्र सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में दोबारा सत्ता में वापसी पर उनकी पार्टी छोटे किसानों को एक लाख रुपये तक बिना ब्याज के कर्ज देगी। हर गांव को सड़कों से जोड़ा जाएगा। पार्टी ने वादा किया कि डेढ़ लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। वीरभद्र ने कहा कि सत्ता में वापसी पर दिहाड़ी मजदूरों को 350 रुपये मजदूरी मिलेगी। बुजुर्गों की पेंशन भी बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले चुनाव में किए वादे पूरे किए हैं और इस बार के वादे भी अगले 5 साल में पूरे किए जाएंगे। वर्ष 2003 के बाद के नियुक्त कर्मचारियों को भी पेंशन दी जाएगी। निवर्तमान सीएम ने वादा किया कि राज्य में जीरो करप्शन होगा। बता दें, हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही इस सर्द मौसम में राजनीतिक पारा गर्म हो गया है। सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी बीजेपी की ओर से चुनाव प्रचार तेज हो गया है। दोनों ही दलों के स्टार प्रचारक रैलियों और चुनावी सभाओं में व्यस्त हैं। निर्वाचन आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार हिमाचल प्रदेश में एक ही चरण में 9 नवंबर को वोटिंग होगी और 18 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts