गूगल का पहला भारतीय क्लाउड प्लेटफार्म मुंबई में लांच

मुंबई। क्लाउड पर प्रभावशाली एप्लीकेशन बनाने में कस्टमर्स की मदद के लिए गूगल ने बुधवार को अपना पहला गूगल क्लाउड प्लेटफार्म (जीसीपी) के मुंबई में लांच करने की घोषणा की। भारत में लांच के साथ इंटरप्राइजेज को हाई स्पीड, लगने वाले समय में तेजी के साथ और भी कई लाभ मिलेंगे जो विशेष रूप से जीसीपी (गूगल क्लाउड प्लेटफॉर्म) सर्विस द्वारा उपलब्ध होगा। अब भारतीय कस्टमर इन सर्विसेज को सीधे तौर पर अपने देश की मुद्रा में ही खरीद सकेंगे। गूगल क्लाउड प्लेटफार्म के प्रोडक्ट मैनेजर डवे स्टिवर ने कहा, ‘हमें भारत में पहले जीसीपी क्षेत्र की घोषणा करते हुए काफी प्रसन्नता हो रही है। इस नए क्षेत्र से कस्टमर को एप्लीकेशन बनाने और अपने डाटा को स्टोर करने में मदद मिलगी साथ ही समय में होने वाली देरी भी कम हो जाएगी। भारतीय क्षेत्र कंप्यूट, डाटा, स्टोरेज और नेटवर्किंग समेत कई सर्विस का ऑफ र देता है। क्लाउड रीजन को तीन भाग में विभाजित किया गया है। यह अनेक नए पार्टनरों के लिए नवीन अवसरों को भी उपलब्ध कराएगा जो गूगल क्लाउड पर अपने सर्विसेज का निर्माण करेंगे। नया मुंबई क्षेत्र सिंगापुर, ताइवान, सिडनी और टोक्यों को एशिया पैसिफि क क्षेत्र से जोड़ता है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts