न्यूयॉर्क: अमरीका में न्यूयॉर्क के लोअर मैनहटन में एक ट्रक ड्राइवर ने पैदल चलने वालों और साइकिल लेन में टक्कर मार कर कम से कम 8 लोगों की जान ले ली और 12 अन्य को घायल कर दिया। अधिकारियों ने इसे आतंकवादी हमला बताया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने न्यूयॉर्क में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की है।प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया है, न्यूयॉर्क शहर में हुए आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना।इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भी घटना की निंदा की है। राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा कि न्यू यॉर्क में हुआ हमला बीमार और विक्षिप्त मानसिकता के व्यक्ति द्वारा किया गया है। न्यूयॉर्क के मेयर ने इसे ‘आतंकी कार्रवाई’ बताया है और आईएसआईएस का हाथ होने की आशंका जताई है। न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने अपने ट्वीट में सफेद ट्रक की फोटो पोस्ट कर वारदात की जानकारी दी है. बता दें की घटनास्थल वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के काफी नजदीक है।
अमेरिका के मैनहटन में आतंकी हमला, मोदी ने अमेरिका में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की
