गोलमाल अगेन से अजय बने नंबर वन

क्रिटिक्स से अच्छी रेटिंग मिलने के बावजूद यह फिल्म एक हफ्ते में महज 41 करोड़ की ही कलैक्शन कर पाई।
मुंबई: साल 2017 बॉलिवुड के बहुत अच्छा नहीं बीता। साल बीतने वाला है, लेकिन अभी तक कोई बॉलिवुड फिल्म 150 करोड़ कमाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाई थी। लेकिन अजय देवगन की दिवाली रिलीज गोलमाल अगेन ने बॉक्स ऑफिस का सूखा खत्म करते हुए धमाकेदार अंदाज में 150 करोड़ क्लब में एंट्री की है। पहले वीक में 136 करोड़ और अब तक करीब 150 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली गोलमाल अगेन न सिर्फ साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। बल्कि यह अजय देवगन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है। बता दें कि अभी तक अजय देवगन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म सिंघम रिटर्न्स थी, जिसने 140 करोड़ की कमाई की थी।
अब 200 करोड़ पर नजरें
गोलमाल अगेन की धमाकेदार परफॉर्मेंस को देखकर फैंस को पूरी उम्मीद है कि सेकंड वीक पूरे होने तक यह अजय देवगन की 200 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली पहली फिल्म बन सकती है। बता दें कि गोलमाल अगेन 100 करोड़ क्लब में अजय देवगन की सातवीं एंट्री है। इससे पहले उनकी फिल्में सिंघम रिटर्न्स, गोलमाल 3, बोल बच्चन, सन ऑफ सरदार, सिंघम और शिवाय 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर चुकी हैं। खास बात यह है कि अजय देवगन के सामने जोर-शोर से अपनी फिल्म रिलीज करने आमिर खान की सीक्रेट सुपरस्टार को कोई खास सफलता नहीं मिल पाई। क्रिटिक्स से अच्छी रेटिंग मिलने के बावजूद यह फिल्म एक हफ्ते में महज 41 करोड़ की ही कलैक्शन कर पाई।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts