हिमाचल पहुंचे योगी आदित्यनाथ

शिमला। भाजपा के स्टार प्रचारक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को तीन चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। योगी श्री रेणुकाजी, अर्की व हरोली में प्रचार करेंगे। 30 अक्टूबर को भी योगी हिमाचल में होंगे। वह 29 को लखनऊ से हिमाचल के लिए रवाना हुए। योगी हिमाचल में छह विधानसभाओं में भाजपा के आठ उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।पहले दिन उनकी ददहू,आर्की और हरोली में जनसभाएं होंगी। शाम को वह दिल्ली लौटकर यूपी सदन में रुकेंगे। दूसरे दिन नालागढ़, धलियारा और पारोर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। करीब दो माह पूर्व भी योगी हिमाचल गए थे तब अभी विधानसभा चुनाव की घोषणा नहीं हुई थी।मालूम हो कि धालीरा विधानसभा क्षेत्र कांगड़ा जिले में आता है। कांगड़ा में ही ज्वाला देवी का मंदिर है। मान्यता है कि गुरु गोरक्षनाथ एक बार देवी के आमंत्रण पर वहां गए थे। देवी ने उनको भोजन के लिए आमंत्रित किया। भिक्षाटन करते-करते वह गोरखपुर आ गए और राप्ती रोहिन के संगम पर घने जंगलों में एक सुंदर जगह देखकर वही तपस्या में लीन हो गए। कहा जाता है कि ज्वाला देवी ने गोरक्षनाथ के भोजन के लिए जो पानी आग पर चढ़ाया था वह तबसे गरम हो रहा है। ज्वाला देवी मंदिर के पास ही अब भी इसीनाम से एक मंदिर है। इसे लोग गोरख डिब्बी के नाम से भी जानते हैं। स्वाभाविक है कि पीठ के उत्तराधिकारी के रूप में योगी के वहां जाने से इस रिश्ते की भी यादें भी ताजा होंगी।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts