सीतारमण ने रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया पर दिया जोर

नई दिल्ली।  रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को रक्षा क्षेत्र की भारतीय और विदेशी कंपनियों के प्रतिनिधियों से बातचीत की। इस दौरान उनका पूरा जोर इस क्षेत्र में ‘मेक इन इंडिया पहल पर रहा। ‘एनर्जाइजिंग मेक इन इंडिया राउंड टेबल वार्ता में सीतारमण ने अधिकारियों को आदेश दिया कि वे बैठक में उठाए गए प्रमुख मसलों पर समयबद्ध तरीके से कार्रवाई करें। इनमें रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित तकनीकों का वाणिज्यिकरण और खरीद प्रस्तावों का समय से निपटारा शामिल है।
रक्षा मंत्री ने अधिकारियों को यह भी आदेश दिया कि लाइसेंसिंग से जुड़े मामलों को गृह मंत्रालय के साथ और टैक्स से जुड़े मामलों को वित्त मंत्रालय के साथ मिलकर जल्द से जल्द सुलझाया जाए। रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, बैठक में रक्षा निर्माण में निजी क्षेत्र की भागेदारी से जुड़े व्यापक मुद्दों पर चर्चा हुई। रक्षा मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार रक्षा क्षेत्र में बेहद कीमती विदेशी निवेश लाने और रक्षा निर्माण में निजी क्षेत्र की भागेदारी के लिए सभी बाधाओं को हटाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। ताकि देश की रक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए स्वदेशी क्षमताओं और आत्मनिर्भरता को सुनिश्चित किया जा सके। फ ्रांसीसी रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ले ने शनिवार को पश्चिमी नौसैनिक कमान का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ समुद्री सुरक्षा सहयोग, द्विपक्षीय अभ्यास और अन्य द्विपक्षीय मसलों पर चर्चा की।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts