वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा के समर्थन में उतरी कांग्रेस

ये एक तरह का आघोषित आपातकाल
नई दिल्ली। गाजियाबाद में गिरफ्तार किए गए वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा के समर्थन में कांग्रेस उतर आयी हैं। शनिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने एनेक्सी में सीएम योगी से मुलाकात की। इस दौरान छत्तीसगढ़ मामले में गाजियाबाद से पकड़े गए पत्रकार के पक्ष में अपनी बात रखी।उन्होंने कहा कि पत्रकार की गिरफ्तारी एक तानाशाही भरा कदम है। तत्काल पत्रकार को रिहा करना चाहिए और छत्तीसगढ़ सरकार को माफी मांगनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस सीडी की वजह से पत्रकार को गिरफ्तार किया गया है उसे पहले से ही लोग देख रहे हैं। सरकार पत्रकार की लेखनी को रोकने का काम कर रही है। ये एक तरह का आघोषित आपातकाल है। वह वर्मा के गिरफ्तारी की निंदा करते हैं। तिवारी ने कहा कि अगर सरकार को कार्रवाई करनी ही है तो उस मंत्री के खिलाफ करें जो इस मामले में फंसे हैं। मंत्रीजी जबतक बेगुनाह नहीं साबित हो जाते तबतक के लिए सरकार को उन्हें बर्खास्त कर देना चाहिए।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts