ठाणे। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे ने कहा है कि पिछले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत का आधा श्रेय राहुल गांधी को जाता है। क्योंकि उनके द्वारा गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री का मजाक उड़ाया जाना मतदाताओं को नहीं भाया था। एमएनएस प्रमुख ने कहा कि वर्तमान रुख और रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा पराजित हो सकती है। एक दिन पूर्व शुक्रवार की रात कल्याण में ठाकरे ने कहा, ‘2014 के आम चुनाव में नरेंद्र मोदी की जीत का आधा श्रेय कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी को जाता है। चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने जिस तरह से मोदी का मजाक उड़ाया उससे मोदी को चुनाव में जीत मिली। उन्होंने कहा कि शेष 15 प्रतिशत श्रेय सोशल मीडिया को, 10 से 20 प्रतिशत भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं को और शेष मोदी के करिश्मा को जाता है। शिवसेना सांसद ने कहा है कि राहुल में देश का नेतृत्व करने की क्षमता है। उन्होंने भी कहा है कि मोदी लहर अब प्रभावी नहीं रह गई है।
राहुल के कारण लोकसभा चुनाव जीते मोदी : राज ठाकरे
![](https://www.icnhindi.com/wp-content/uploads/2017/10/rajth65.jpg)