शिवसेना तय करे, गठबंधन में रहना है या नहीं : फडणवीस

मुंबई। महाराष्ट्र में एक बार फि र से भाजपा और शिवसेना के बीच तल्खी बढऩे लगी है। शिवसेना द्वारा पीएम मोदी और राहुल गांधी को लेकर दिए गए बयान के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फ डणवीस ने दो टूक कहा है कि शिवसेना बता दे कि वो गठबंधन में रहना चाहती है या नहीं। खबरों के अनुसार मुख्यमंत्री ने एक समारोह के दौरान शिवसेना को निशाना बनाते हुए कहा कि शिवसेना हमारे हर फैसले का विरोध करती है, वो चाहे तो सुझाव दे सकती है लेकिन एक साथ सत्ताधारी और विपक्षी दल की भूमिका नहीं निभा सकते। जनता सब देख रही है और यह दोहरा रवैया स्वीकार नहीं किया जाएगा। अब शिवसेना नेता को तय करना है कि गठबंधन पर उनका क्या विचार है।  गुरुवार को शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा था कि देश में मोदी लहर फ ीकी पड़ गई है और राहुल गांधी पहले की तरह नहीं रहे, उनमें कांग्रेस ने अपना नेतृत्व देखा है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts