पीएम मोदी का एक हफ्ते में दूसरा उत्तराखंड दौरा, आज पहुंचेंगे मसूरी

देहरादून। एक सप्ताह के अंदर अपने दूसरे उत्तराखंड दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मसूरी पहुंचेंगे. जहां वे प्रतिष्ठित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासननिक अकादमी में प्रशिक्षु आइएएस अधिकारियों से मिलेंगे. अगले दिन यानी 27 अक्टूबर को वह अकादमी के फाउंडेशन कोर्स के आईएएस प्रशिक्षुओं को भी संबोधित करेंगे. देहरादून की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षिक निवेदिता कुकरेती ने बताया कि प्रधानमंत्री दोपहर बाद यहां के निकट जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और वहां से सीधे ही मसूरी के लिए रवाना हो जाएंगे. जहां 27 अक्टूबर को उनके कई कार्यक्रम प्रस्तावित हैं. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर जौलीग्रांट हवाई अड्डे से लेकर अकादमी तक सभी जगह की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 26 और 27 अक्टूबर को पीएम मोदी के दो दिन के दौरे को देखते हुए मसूरी में सघन चैकिंग अभियान चला रहा है. साथ ही पुलिस की अधिसूचना इकाई भी हर मसूरी आने वाले पर्यटक पर नजर रख रही हुई है. माना जा रहा है कि इस दौरान मोदी कुछ छात्रों के साथ योग भी करेंगे. वहीं इस दौरे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने मसूरी को स्मार्ट हिल स्टेशन बनाने की मांग रखी जा सकती है. पिछले सप्ताह भी मोदी उत्तराखंड आए थे जहां उन्होंने केदारनाथ में कई पुनर्निर्माण योजनाओं का शिलान्यास किया था. केदारनाथ में प्रधानमंत्री की 6 महीने में दूसरी यात्रा थी. इस यात्रा के दौरान पीएम ने 700 करोड़ की पांच योजनाओं की नींव रखी थी, जिसमें आदि गुरू शंकराचार्य की समाधि का नवीनीकरण भी शामिल है, जो 2013 में आई विनाशकारी बाढ़ में तबाह हो गया था.

Share and Enjoy !

Shares

Related posts