न्यूयॉर्क। अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच परमाणु युद्ध की आशंकाओं को एक बार फि र बल मिला है। इस बार उत्तर कोरिया के वरिष्ठ अधिकारी ने अमेरिका को चेतावनी भरे अंदाज में कहा है कि वॉशिंगटन को प्योंगयांग की तरफ से प्रशांत महासागर में सबसे शक्तिशली न्यूक्लियर टेस्ट की धमकियों को गंभीरता से लेना चाहिए। बीते महीने उत्तर कोरिया ने अपने सबसे शक्तिशाली हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया था, जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने प्योंगयांग को पूरी तरह बर्बाद करने तक की धमकी दे दी थी। उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री ने ट्रंप के इसी बयान पर जवाब देते हुए कहा था कि उनका देश प्रशांत महासागर में ताकतवर हाइड्रोजन बम का परीक्षण कर सकता है। वरिष्ठ राजदूत रि यॉन्ग पिल ने ‘सीएनएनÓ से कहा कि परमाणु हमले की आशंका को गंभीरता से लिया जाना चाहिए। पिल ने कहा, ‘उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री किम जोंग-उन की मंशाओं से पूरी तरह वाकिफ हैं, इसलिए मुझे लगता है कि आपको इन शब्दों को गंभीरता से लेना चाहिए। उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री रि यॉन्ग हो बीते महीने संयुक्त राष्ट्र आमसभा में हिस्सा लेने न्यू यॉर्क पहुंचे थे, जहां उन्होंने यह कहा था कि उत्तर कोरिया प्रशांत महासागर में शक्तिशाली हाइड्रोजन बम टेस्ट कर सकता है। बीते महीने उत्तर कोरिया के हाइड्रोजन बम टेस्ट के परिणामस्वरूप संयुक्त राष्ट्र ने प्योंगयांग पर अब तक के सबसे कड़े प्रतिबंध लगाए थे। उत्तर कोरिया की लगातार धमकियों की वजह से पड़ोसी देश हाई अलर्ट पर हैं। सितंबर में ही प्योंगयांग ने जापान के ऊपर से बलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था। अमेरिका की तरफ से लगातार बढ़ते दबाव के बीच उत्तर कोरिया यूएस के अधीन आने वाले गुआम पर भी मिसाइल हमले की धमकी दे चुका है।
Related posts
-
थैलेसीमिया दिवस पर विशेष: हीमोग्लोबिन निर्माण की प्रक्रिया के सही काम ना करने से होती है थैलीसीमिया की बीमारी
डॉ अनुरूद्ध वर्मा हर वर्ष 8 मई को अंतर्राष्ट्रीय थैलेसीमिया दिवस मनाया जाता है इसका दिवस... -
सेल्फी : मनोरंजन या मनोरोग ?
डॉ. संजय श्रीवास्तव क्या आप सभी जानते है की एक ख़ास सर्वेक्षण के अनुसार अवसाद के... -
सोलेक्स एनर्जी ने ऐतिहासिक निवेश के साथ विज़न 2030 की घोषणा
नई दिल्ली: भारत के अग्रणी सोलर ब्रांड सोलेक्स एनर्जी लिमिटेड (NSE: SOLEX) ने अपनी विज़न 2030...