नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए इस वर्ष छात्र-छात्राओं में रुझान बढ़ा है। विश्वविद्यालय के सत्र 2018 में दाखिले के लिए एक लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने आवेदन किए हैं। नए सत्र के लिए जेएनयू में पिछले सत्र के मुकाबले 31,275 अधिक आवेदन आए हैं। पिछली बार जेएनयू में दाखिले के लिए 73,725 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किए थे। वहीं, इस बार इनकी संख्या बढ़कर 1.05 लाख पहुंच गई है। जेएनयू प्रशासन ने सभी पाठ्यक्रमों की दाखिला प्रक्रिया में बदलाव करते हुए दिसंबर में प्रवेश परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है। विवि के प्रवेश निदेशक प्रोफेसर मिलाप पूनिया ने बताया कि जेएनयू में प्रवेश का मौका देने के लिए इस बार प्रवेश परीक्षाओं का कार्यक्रम जुलाई से बदलकर दिसंबर में किया गया। इसका फ।यदा भी हुआ और आवेदन में लगभग 42 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई। जेएनयू में नए सत्र की 2599 सीटों पर दाखिले के लिए 1.05 लाख आवेदन आए हैं। यानी हर सीट पर लगभग 40 दावेदार मौजूद हैं। विवि में 46 केंद्रों के 131 पाठ्यक्रमों में दाखिले होने हैं। जेएनयू में इस बार 15 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई थी जिसकी अंतिम तिथि 13 अक्तूबर थी। लेकिन उम्मीदवारों की बढ़ती संख्या को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने अंतिम तिथि को बढ़ाकर 17 अक्तूबर कर दिया था। जेएनयू में पिछले साल एमफिल और पीएचडी की सीटों में भारी कटौती देखी गई थी। लेकिन, इस बार प्रशासन ने पिछले साल के मुकाबले सीटों की संख्या में लगभग 7 गुने का इजाफ। किया है। सत्र 2018-19 के लिए एमफिल और पीएचडी में कुल 720 सीटों पर दाखिले होंगे। जबकि, पिछले सत्र में यह संख्या सिर्फ 102 थी। दरअसल, यूजीसी की अधिसूचना के बाद जेएनयू में पिछले साल एमफि ल और पीएचडी की लगभग एक हजार सीटें कम हो गई थीं। पीएचडी और एमफिल में प्रवेश यूजीसी के गजट 2016 के आधार पर होगा। जेएनयू में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन 27 से 30 दिसंबर के बीच देश के 81 शहरों और नेपाल की राजधानी काठमांडू में किया जाएगा। दिसंबर में प्रवेश परीक्षा होने के बाद अप्रैल 2018 में परिणाम घोषित कर दिया जाएगा और जुलाई 2018 से कक्षाएं शुरू होंगी।
Related posts
-
October 1, 2023 ICN हिंदी Comments Off on होम्योपैथिक डाक्टर अपनी मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
होम्योपैथिक डाक्टर अपनी मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
भोपाल: विषय- दिनांक 29-09-2023 से प्रदेश के शासकीय होम्योपैथिक महाविद्यालय परिसर में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन... -
प्राचीन गुरु व शिष्य, बनाम आधुनिक अध्यापक व विद्यार्थी
मोहम्मद सलीम खान, एसोसिएट एडिटर-आईसीएन सहसवान/बदायूँ । ईश्वर ने इंसान को दुनिया में रहने के लिए इंसान... -
गुड पेरेंटिंग: आज और भविष्य की ज़रूरत
डॉ. प्रांजल अग्रवाल, डिप्टी एडिटर-ICN लखनऊ। भौतिकता के इस दौर में, मकान हो या मोटर कार, क्रेडिट कार्ड...