करीना कपूर और सोनम स्टारर वीरे दी वेडिंग का फर्स्ट लुक आउट

मुंबई: करीना कपूर खान की कमबैक फिल्म वीरे दी वेडिंग शुरुआत से ही काफी चर्चा में रही है। इस फिल्म की पहली झलक को लेकर फैन्स में काफी समय से उत्सुकता थी, जो अब सामने आ चुकी है।वीरे दी वेडिंग का यह फर्स्ट लुक है ही कुछ ऐसा कि यकीनन हर किसी को पसंद आएगा। जहां इस पोस्टर में ओपन चोली में सोनम का शरारती अंदाज़ दिख रहा है, वहीं करीना लुकाछिपी खेलती सी दिख रहीं। स्वरा अपनी जूती पहनने की जल्दबाजी में नजऱ आ रहीं, जबकि शिखा तलसानिया उनकी साड़ी के प्लेट्स बनाने में व्यस्त हैं। शर्त है कि इस पोस्टर की डिमांड इस शादी के सीजऩ में जमकर होगी।मेकर्स ने फिल्म के फर्स्ट लुक को यूनीक अंदाज़ में प्रमोट किया है। इस पोस्टर को फिल्म के ऑफिशल इंस्टाग्राम हैंडल से भी पोस्ट किया गया है।पोस्टर ने फैन्स के बीच उत्सुकता और बढ़ा दी है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts