उर्वरक पर दिख रहा सूखे का असर

मऊरानीपुर (झांसी): किसान सेवा सहकारी समिति भण्डरा मे सितम्वर से लेकर अक्टूवर माह तक किसानो की खाद लेने के लिए भारी भीड रहती थी लेकिन इस वर्ष सूखा के कारण किसान उर्वरक लेने के लिए वहुत कम संख्या मे पहुच रहें है। वरिष्ठ लिपिक ने वताया कि हर वर्ष सितम्वर, अक्टूवर, नवम्वर आदि माहो मे 50 से 60 लाख रूपये की खाद वेची जाती थी। जवकी इस वर्ष दोनो माहो मे मात्र 10 लाख रूपये की खाद वेची गई। जिससे अन्दाजा लगता है कि व्यापक सूखा के चलते किसान के पास पलेवा के लिए भी पानी नही है। जिससे खाद वीज की बिक्री पर असर पडना लाजमी है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts