सुप्रीम कोर्ट ने ताज महल के आस-पास की पार्किंग को हटाने का दिया आदेश

नई दिल्ली।  दुनिया के सात अजूबों में शुमार भारत की धरोहर ताज महल को लेकर इन दिनों कई विवाद उठ रहे हैं। इस बीच, खबर है कि सुप्रीम कोर्ट ने इसके आस-पास के पार्किंग स्थल को ढहाने का आदेश दे दिया है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) की तरफ से वकील ने कहा कि इससे पर्यावरण को खतरा हो सकता है, जिसके मदृदेनजर कोर्ट ने ताज संरक्षित क्षेत्र मे यूपी टूरिज्म विभाग द्वारा बनाई जा रही मल्टीलेवल पार्किंग को चार सप्ताह में गिराने का फरमान सुनाया। पको बता दें कि ताज महल को लेकर उठे कई विवादों के बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के आगरा दौरे की योजना की घोषणा हुई है। विवाद की शुरुआत यूपी टूरिज्म की किताब से राज्य में विकास परियोजनाओं की लिस्ट से ताज महल को हटाने को लेकर हुई। इसके बाद बीजेपी नेताओं ने ताज महल को लेकर विवादित टिप्पणी की। बीजेपी नेता संगीत सोम ने ताज महल को भारतीय इतिहास पर धब्बा बताया, वहीं बीजेपी नेता विनय कटियार ने कहा कि यहां पहले शिव मंदिर था।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts