सीएम फडणवीस ने दिए नारायण राणे को मंत्रिमंडल में जगह दिए जाने के संकेत

मुंबई । तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने साफ किया है कि दिवाली के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार होना है और नारायण राणे को वह सम्मान दिया जाएगा जिसके वह हकदार हैं। फडणवीस ने कहा कि राणे ने भी उनकी वरिष्ठता और अनुभव के चलते मंत्रालय दिए जाने की मांग की है। प्रेस के लिए मंगलवार को आयोजित दिवाली लंच के दौरान सीएम ने यह बातें कहीं। राणे ने कांग्रेस से इस्तीफा देने के कुछ हफ्ते बाद महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष के नाम से अपनी खुद की पार्टी बनाई थी। राज्य सरकार के सूत्रों के मुताबिक सरकार राणे को लोक निर्माण विभाग दे सकती है। इस समय चंद्रकांत पाटील के पास यह विभाग है। बताया जाता है कि अगर राणे को संतोषजनक विभाग नहीं मिला तो वह बीजेपी और फडणवीस के लिए खासी मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। फडणवीस ने कांग्रेस पार्टी की नांदेड महानगरपालिका के चुनावों में जीत पर चुटकी ली और कहा, ‘वह हर बड़ी परीक्षा में फेल हुए। बस, ड्रॉइंग की परीक्षा में पास हुए हैं लेकिन वह ऐसे जता रहे हैं जैसे उन्हें मेरिट रैंक मिली हो।’ कांग्रेस वघाला महानगरपालिका में कांग्रेस ने 81 में से 73 सीटें अपने नाम कीं। पिछली बार यह संख्या मात्र 41 थी। बीजेपी को इस बार 6 पार्षदों मिले। फडणवीस ने अपनी सहयोगी पार्टी शिवसेना पर कहा, ‘हमारे मित्र (शिवसेना) को कांग्रेस की जीत से बहुत खुशी हुई है। नांदेड में सिवसेना को दो प्रमुख हैं- एक उद्धव ठाकरे और एक अशोक चव्हाण।’ बीएमसी में राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के 6 पार्षदों के शिवसेना में जाने पर सीएम ने कहा कि बीजेपी सांसद किरीट सोमैया ने बीएमसी में हॉर्स ट्रेडिंग और पैसों के लेन-देन की शिकायत की है और उस पर जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि वह बीएमसी की गतिविधियों पर नजर रखे हैं और अगर शिकायत सही पाई जाती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts