लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी ने आर्थिक तौर पर कमजोर परिवारों की बेटियों का विवाह कराने की योगी सरकार की योजना को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व बताया है। भाजपा का कहना है कि जरूरतमंद ऐसे परिवारों के लिए ये योजना बेहद कारगर साबित होगी जो पैसे की कमी के चलते बेटियों की शादी नहीं कर पाते थे या फिर शादियों के लिए कर्ज लेते थे।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने आईपीएन से बातचीत में कहा कि कई बार ये देखने में आता था कि आर्थिक तंगी के चलते तमाम लोग अपनी बेटियों की शादी नहीं कर पाते थे या फिर कर्ज लेते थे। इसके चलते तमाम परिवार कर्ज में डूबते चले जाते थे। ऐसे में योगी जी ने मानवीय पहल करते हुए ऐसे परिवारों की मदद का जिम्मा उठाया है। इन परिवारों की बेटियों का अब सरकार सामूहिक विवाह कराएगी। इसके लिए हर शादी पर सरकार 35 हजार रूपए खर्च करेगी। उपहार के तौर पर इन बेटियों को मोबाइल फोन, जरूरत के गहने और कपड़े दिए जाएंगे। विवाह समारोह के दौरान होने वाले भोजन और बाकी इंतजाम भी सरकार की तरफ से किए जाएंगे। शादी के बाद इस जोड़े को आर्थिक मदद भी दी जाएगी। जरूरतमंद परिवारों के लिए ये योजना काफी मददगार साबित होगी। योजना का लाभ तलाकशुदा महिलाओं और विधवा महिलाओं को भी मिलेगा। सामूहिक विवाह के इस कार्यक्रम में एक बार में दस जोड़ों का विवाह कराया जाएगा और विवाह समारोह के इंतजाम की पूरी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी उठाएंगे।