दिवाली से पहले ही दिल्ली-एनसीआर की हवा हो गई जहरीली

नई दिल्ली । दिल्ली-एनसीआर में हवा का स्तर लगातार खतरनाक होता जा रहा है। सोमवार सुबह आनंद विहार और आसपास के इलाकों में हवा में पीएम 2.5 का स्तर 118 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर और पीएम 10 का स्तर 691 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर तक पहुंच गया। जबकि इनका स्तर 60 और 100 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर तक होना चाहिए। यहां पर जहां हवा में नाइट्रिक ऑक्साइड का स्तर 65 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर था, वहीं नाइट्रोजन डाईऑक्साइड का स्तर 143 को भी पार कर गया था। जबकि इन दोनों का मानक स्तर महज 80 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर है। गाजियाबाद की यदि बात करें तो यहां पर सोमवार सुबह करीब 8 बजे हवा में पीएम 2.5 का स्तर 300 और पीएम 10 का स्तर 562 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर तक पहुंच गया है। वहीं नाइट्रिक ऑक्साइड और ऑक्साइड ऑफ नाइड्रोजन के स्तर की बात करें तो यह 325 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर पाया गया है।
शरीर के लिए खतरनाक हैं ये महीन कण
यहां पर यह बता देना जरूरी होगा कि यह सभी हवा में तैरते हुए बेहद महीन कण होते हैं जो सांस के जरिए इंसान के अंदर जाते हैं और फैफड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे लोग जो अस्थमा से ग्रसित होते हैं उनके लिए यह कण बड़ी समस्या खड़ी कर देते हैं। ऐसे लोगों को इस तरह के मौसम या हवा में बेहद सावधानी बरतनी जरूरी होती है। वहीं यह बच्चों के लिए भी खतरनाक साबित हो सकते हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts