गौरी लंकेश मर्डर : एसआईटी ने जारी किए संदिग्ध हमलावरों के स्केच

नई दिल्ली । वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की जांच कर रही पुलिस की स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने तीन संदिग्धों के स्केच जारी कर दिए हैं। एसआईटी का कहना है कि इस मामले में उसने करीब 200 से 250 लोगों से पूछताछ की है। स्ढ्ढञ्ज ने दावा किया कि उसने प्रत्यक्षदर्शियों से प्राप्त जानकारी के आधार पर ये स्केच बनाए हैं और इस मामले की तह तक जाने की इस पर लोगों के सहयोग की जरूरत है।  स्केच जारी करते हुए एसआईटी ने कहा, इस हत्या में शामिल दो संदिग्धों की पहचान कर ली गई है। ये स्केच इसलिए समान लग रहे हैं क्योंकि अलग-अलग चश्मदीदों के आधार पर दो आर्टिस्ट ने इन्हें तैयार किया है। एसआईटी ने आरोपियों को पकडऩे के लिए मदद मांगी है। दावा किया जा रहा है कि दोनों स्थानीय निवासी हैं।

Related posts

Leave a Comment