समाजवादी पार्टी के पास खोने को कुछ नहीं, अब तो सिर्फ पाना ही पाना है : अखिलेश

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरूवार को प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार सिर्फ बातों में विकास कर रही है। प्रदेश सरकार उनके (सपा) द्वारा कराए गए कार्यों को अपना बताने में जुटी है। खास बात यह है कि आत्मविश्वास से लबरेज दिख रहे अखिलेश ने यह भी कहा कि अब हमारे पास खोने को कुछ नहीं है, समाजवादी पार्टी को अब तो सिर्फ पाना ही पाना है।

गुरूवार को डॉ. राममनोहर लोहिया की 50वीं पुण्यतिथि के अवसर पर लोहिया ट्रस्ट में उनकी प्रतिमा को माल्यार्पित करने के बाद पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश ने योगी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि योगी सरकार सिर्फ बातों में विकास कर रही है। हमारे समय के कामों को अपना बता रही है। इतना ही नहीं, अब तो यहां जो भी उद्घाटन हो रहा है, उसमें से हमारे नाम का शिलापट भी हटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग छोटे दिल के लोग हैं। हमने लोहिया ग्रामीण बसे दीं थीं। इन लोगों ने उसका रंग ही बदल दिया। हमारे समय की बसों में रंग पुता लिया। अयोध्या में रामायण सर्किट में शिलापट लगाने को लेकर हुए विवाद पर कहा कि बीजेपी अगर हमारे पत्थर हटाएगी तो हम सरकार हटा देंगे।

प्रदेश की कानून व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि अब तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद ही स्वीकार कर रहे हैं कि यूपी की पुलिस भ्रष्टाचार कर रही है। इस सरकार के कार्यकाल में अन्याय बढ़ा है। कहा कि सरकार ने एंटी रोमियो दल बनाया। इसके बाद जब लोग पकड़े गए तो वह भाजपा के ही कार्यकर्ता थे। इसके बाद एंटी रोमियो दल को भंग कर दिया गया।ऐशबाग रामलीला में मुख्यमंत्री योगी के तीर चलाने पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा कि वहां पर उनका तीर निशाने पर नहीं गया, वहीं गिर गया। लगता है कि अब उनका हर निशाना चूकने वाला है। उन्होंने कहा कि जो आंखों को देखने पर अच्छा लगे वो ही सहीं मायने में विकास है। कहा कि अब हमको 2019 की तैयारी करनी है और 2022 की भी है। अब हमारे पास खोने को कुछ नहीं है, समाजवादी पार्टी को अब तो सिर्फ पाना ही पाना है।

Related posts

Leave a Comment