नई दिल्ली। मुकेश अंबानी का जियो टेलिकॉम मार्केट में फिर से धमाल मचाने के लिए एक नया ऑफर लाॉन्च कर दिया है। अपने ग्राहकों का दिवाली का तोहफा देने के लिए कंपनी जियो दिवाली धना धन ऑफर के तहत 399 रुपये के प्लान पर फुल कैश बैक दे रही है। इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए प्रीपेड कस्टमर्स को 12 से 18 अक्टूबर के बीच 399 रुपये का रिचार्ज करवाना होगा। हालांकि, यह प्लान 19 अक्टूबर से लागू होगा।
100 प्रतिशत कैशबैक
जियो 399 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज पर 100 प्रतिशत कैशबैक दे रहा है। इस रिचार्ज पर ग्राहक को जियो ऐप में 50 रुपये के 8 वॉउचर मिलेंगे। यानि 399 रुपये पर 400 रुपये का कैशबैक। इन वॉउचर्स को उपयोग 309 रुपये से अधिक के रिचार्ज पर एक-एक कर भुनाया जा सकता है। अगर कोई इसे डेटा ऐड ऑन रिचार्ज में इस्तेमाल करना चाहता है तो उसे 99 रुपये से अधिक के डेटा ऐड-ऑन ऑप्शन चुनना होगा। ये वॉउचर्स 15 नवंबर के बाद ही भुनाए जा सकेंगे।
कैसे करें रिचार्ज?
प्रीपेड ग्राहक जियो दिवाली धना धन ऑफर के तहत 399 रुपये का रिचार्ज जियो की वेबसाइट, जियो ऐप, रिलायंस डिजिटल और जियो स्टोर के माध्यम से करा सकते हैं।
कब तक की है मियाद?
यह ऑफर सीमित समय तक ही उपलब्ध है। जियो दिवाली धन धना धन ऑफर का फायदा उठाने के लिए प्रीपेड ग्राहकों को 12 से 18 अक्तूबर के बीच रिचार्ज कराना होगा। इसे अडवांस रिचार्ज माना जाएगा और ग्राहकों की मौजूदा प्लान की अवधि खत्म होने के बाद ही यह प्लान लागू होगा। जियो मौजूदा टैरिफ प्लान्स में 19 अक्टूबर से बदलाव कर सकता है।
399 रुपये में क्या मिलेगा?
399 रुपये में तीन महीने का ऑल अनलिमिटेड प्लान ग्राहकों को मिलेगा। इसमें मुफ्त वॉयस कॉलिंग, मुफ्त एसएमएस, रोमिंग और एसटीडी सभी फ्री रहेंगे। रोजाना 1जीबी डेटा भी ग्राहक इस्तेमाल कर सकेंगे 1जीबी के बाद डेटा स्पीड में कमी जरूर आएगी पर यह भी अनलिमिटेड होगा।