अमिताभ के 75वें जन्मदिन पर पीएम मोदी ने दी बधाई

नई दिल्ली । आज हिंदी फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन का जन्मदिन है और इस बार इसलिए और भी ज्यादा खास है क्योंकि यह उनका 75वां जन्मदिन है। इसको लेकर उनके प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह है और उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी। बॉलीवुड के ‘शहंशाह’ कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को हुआ था। आज वह 75 साल के हो गए। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर के माध्यम से जन्मदिन पर बधाई देते हुए लिखा कि अमिताभ बच्चन की सिनेमाई प्रतिभा और कई सामाजिक पहल को समर्थन देने के लिए देश को उन पर गर्व है। साथ ही उन्होंने अमिताभ बच्चन के लंबी आयु और स्वस्थ जीवन के लिए कामना की। आपको बता दें कि अपने दमदार अभिनय से करोड़ों दिलों पर राज करने वाले अमिताभ बच्चन को 1970 की शुरुआत में ‘जंजीर’ और ‘दीवार’ जैसी फिल्मों के जरिए पहली बार लोकप्रियता हासिल हुई थी और ‘एंग्री यंग मैन’ के रूप में छवि बन गई, जो आज भी बरकरार है। इस उम्र में भी वह फिल्म इंडस्ट्री में काफी सक्रिय हैं और अब तक उनका अभिनय सफर काफी शानदार रहा है। उन्हें कई राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय सम्मान से नवाजा जा चुका है।

Related posts

Leave a Comment