अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने जन्मस्थान वडनगर में मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उनके साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी मौजूद थे। इसके बाद उन्होंने मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं से बातचीत की। बता दें कि आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के वडनगर के गुंजा गांव में विमान से उतरे। इसके बाद उन्हेांने हटकेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की। इससे पहले वे अपने स्कूल गए थे जहां की मिट्टी से अपने माथे पर टीका लगाया और सोमा भाई से मिले। इससे पहले उन्होंने 6 किमी लंबा रोड शो किया। जिसमें उमड़ी भीड़ ने मोदी-मोदी का जमकर नारा लगाया।माटी को छूकर किया नमन| प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने गृहनगर वडनगर पहुंचे नरेंद्र मोदी ने बीएन हाईस्कूल भी पहुंचे। उन्होंने गाड़ी से उतरकर सबसे पहले अपने स्कूल की माटी को छूकर नमन किया। पीएम मोदी ने स्कूल की मिट्टी से अपने माथे पर तिलक भी लगाया। स्कूल के सामने भारी भीड़ जुटी हुई थी। वडनगर स्थित बीएन हाईस्कूल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 1963 से 1967 तक पढ़ाई की।
वडनगर में मोदी, जन्मभूमि का अभिनंदन कर कुलदेवता के मंदिर में टेका माथा

I am extremely inspired with your writing talents as neatly as with the layout to your weblog. Is that this a paid subject matter or did you customize it yourself? Either way stay up the nice quality writing, it is rare to peer a nice weblog like this one today!