पुणे से गोरखपुर के बीच 15 से 4 फेरे करेगी वीकली स्पेशल ट्रेन

लखनऊ। रेल प्रशासन ने आगामी त्यौहारों के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा के लिये पूणे-गोरखपुर-पुणे एक जोड़ी साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन पुणे से 15, 22, 29 अक्टूबर एवं 05 नवम्बर दिन प्रत्येक रविवार को तथा गोरखपुर से 17, 24, 31 अक्टूबर एवं 07 नवम्बर दिन प्रत्येक मंगलवार को 04 फेरों के लिए किया जायेगा।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी संजय यादव ने आईपीएन को बताया कि 01453 पुणे-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी पुणे से 19.55 बजे प्रस्थान कर दौंड, दूसरे दिन मनमाड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, कानपुर सेन्ट्रल स्टेशनों  पर रूकते हुए लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 22.20 बजे, बाराबंकी से 23.17 बजे, तीसरे दिन गोण्डा से 00.55 बजे, बस्ती से 02.55 बजे तथा खलीलाबाद से 03.22 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर 04.35 बजे पहुॅचेगी।
वापसी यात्रा में 01454 गोरखपुर-पुणे साप्ताहिक विषेष गाड़ी गोरखपुर से 07.30 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद से 08.07 बजे, बस्ती से 08.50 बजे, गोण्डा से 10.25 बजे, बाराबंकी से 11.48 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 13.10 बजे छूटकर कानपुर सेन्ट्रल, झांसी, बीना, भोपाल दूसरे दिन इटारसी, खण्डवा, भुसावल, मनमाड, तथा दौंड स्टेशनों  पर रूकते हुए पुणे 17.00 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी की संरचना में साधारण श्रेणी के 20 तथा एसएलआर के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts