मुंबई पिछले ही महिनें, एकता कपूर को बिजनेस टुडे के मोस्ट पावरफुल वुमन के ‘टॉप बिजनेस लीडर’ पुरस्कार से नवाजा गया। इंडियन बिजनेस अवॉर्ड्स का यह लगातार दूसरा वर्ष हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म में निर्माता एकता कपूर ने अपने मोशन पिक्चर प्रोडक्शन हाऊस के जरीयें, काफी निवेश किया हुआ हैं।
हाल ही में एकता कपूर अपनी आगामी फिल्म केदारनाथ के सेट पर गयीं थी। यह फिल्म अभिषेक कपूर ने निर्देशित की हुई हैं। फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड के ऐसी जगहों में हुई हैं। जहाँ आज तक किसी भी फिल्म की शूटिंग नही हुई थी।
अपने व्यस्त कामकाज में से एकता कपूर ने अपनी फिल्म की टीम को मिलने के लिए वक्त निकाला। सेट पर पहूँचने के बाद वह निर्देशक अभिषेक कपूर, अभिनेता सुशांत सिंग राजपूत और सारा अली खान से मिली। यहाँ पर आकर उन्होंने पवित्र केदारनाथ मंदिर के भी दर्शन लिए।
एकता कपूर का बालाजी मोशन पिक्चर्स और क्रिअर्ज एन्टरटेन्मेट मिलकर यह फिल्म बना रहें हैं। फिल्म ‘काय पो चे’ की सफलता के बाद अभिषेक कपूर और सुशांत सिंह राजपूत फिर एक बार फिल्म केदारनाथ के लिए एक साथ आयें हैं। फिल्म केदारनाथ उत्तर भारत की प्रेम कहानी हैं। बालाजी मोशन पिक्चर्स, क्रिअर्ज एन्टरटेन्मेट और गाय इन दि स्काय पिक्चर्स की इस फिल्म की शूटिंग सितंबर के महिने में शुरू हो गयी थी।