हिमाचल प्रदेश । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर पहुंच गए हैं। केंद्रीय मंत्री जप नड्डा, मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, राज्यपाल आचार्य देवव्रत व पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल समेत भाजपा नेताओं ने लुहनु हैलीपैड पर उनका स्वागत किया। मोदी कुछ ही देर में लुहणू स्थित इनडोर स्टेडियम से एम्स का शिलान्यास करने के साथ ही ऊना के सलोह में ट्रिपल आइटी का शिलान्यास व कांगड़ा जिले के कंदरोड़ी के स्टील प्लांट का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद भाजपा की रैली से वह प्रदेश में चुनावी शंखनाद भी करेंगे। बिलासपुर में एम्स की स्थापना से लोगों को प्रदेश में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। मध्य हिमाचल में यह प्रदेश का सबसे बड़ा चिकित्सा संस्थान खुलेगा और लोगों को दूसरे राज्यों काी रुख नहीं करना पड़ेगा। एम्स की घोषणा 2015 में मोदी सरकार ने आम बजट में की थी। करीब ढाई साल के इंतजार के बाद एम्स का सपना साकार होने लगा है। कंदरोड़ी स्टील प्लांट से एक हजार से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार प्राप्त होने की संभावना है। इसके अतिरिक्त हजारों स्थानीय लोगों को व्यवसायिक तौर पर लाभ होगा। कंदरोड़ी स्टील प्लांट का शिलान्यास 2009 में यूपीए सरकार के कार्यकाल में हुआ था। अब मोदी इस स्टील प्लांट का लोकार्पण करेंगे। ऊना के हरोली हलके के सलोह में खुलने वाली ट्रिपल आइटी से प्रदेश के युवाओं को निश्चित तौर पर लाभ मिलेगा। युवाओं को तकनीकी शिक्षा केसाथ रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। पिछले पांच साल से यह संस्थान राजनीति का शिकार होता रहा है। संस्थान की कक्षाएं इस समय हमीरपुर में चल रही हैं।
Related posts
-
एसजेवीएन ने पुनः हासिल किया ग्रेट प्लेस टू वर्क® प्रमाणन
चन्द्रकान्त पाराशर, Editor-ICN दिल्ली/शिमला : सीपीएसयू नवरत्ना एसजेवीएन लि०को एक बार पुन: ग्रेट प्लेस टू वर्क®... -
दिव्य, भव्य और ऐतिहासिक होगा प्रयागराज में महाकुंभ
डॉ. राणा अवधूत कुमार, एडीटर-ICN कलशस्य मुखे विष्णुः कण्ठे रूद्रः समाश्रित: मूले त्वस्य स्थितो ब्रह्मा मध्ये मातृगणाः... -
पंचनद के तट पर हिमांशु शेखर परिदा की रेत कला का अद्भुत प्रदर्शन: चंबल घाटी में नई उम्मीदों का संदेश
Dr. S A Rana, Editor-ICN पंचनद, जालौन: पंचनद के ऐतिहासिक तट पर, जहां चंबल, यमुना, सिंध,...