नई दिल्ली । भारत की अंडर-17 फुटबाल टीम के डिफेंडर संजीव स्टालिन ने कहा कि विश्व कप में एक कमजोर टीम होने के बावजूद भारत सभी को चौंकाने के लिए तैयार हैं। विश्व कप शुक्रवार से शुरू होगा। स्टालिन ने कहा, ‘हमें फीफा अंडर-17 में खेलने से पहले अपनी टीम की सामूहिक क्षमता पर पूरा भरोसा है। हम जीतने के लिए खेलेंगे और अपने प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर देंगे। हम जानते हैं कि हम अपने ग्रुप में एक कमजोर टीम हैं, लेकिन हमारे पास सभी को चौंकाने के लिए रणनीतियां हैं। भारत ग्रुप “ए” में अमेरिका, घाना और कोलंबिया के साथ है। भारत शुक्रवार को अमेरिका से भिड़ेगा। स्टालिन ने पहले मैच के बारे में कहा, ‘यह भारतीय फुटबॉल और सामान्य रूप से हर भारतीय के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। अमेरिका के खिलाफ होने वाले मैच में हमारा उत्साह बढ़ाने के लिए हमें 12वें खिलाड़ी यानी हमारे समर्थकों की जरूरत है। यह न केवल हमारा फीफा विश्व कप है, बल्कि यह हर भारतीय का विश्व कप है और हर भारतीय इस अद्भुत क्षण का हिस्सा होगा। दबाव के बारे में बेंगलुरु के इस खिलाड़ी ने कहा, ‘दबाव हर खिलाड़ी के जीवन का हिस्सा होता है। अच्छे प्रदर्शन का दवाब हर बड़ी या छोटी प्रतियोगिता में होता ही है। एक खिलाड़ी के रूप में हमें दवाब का सामना करना पड़ता है और निश्चित रूप से फीफा अंडर-17 विश्व कप से पहले भी दवाब है। यह अच्छा दवाब है, जो व्यक्तिगत रूप से मुझे प्रेरित करने में मदद करता है। विश्व कप में भाग लेने के लिए 21 सदस्यीय अमेरिकी टीम भारत पहुंच गई। अमेरिकी टीम यहां दुबई से आई है, जहां वह विश्व कप की तैयारियों के लिए सात दिवसीय शिविर में हिस्सा ले रही थी। वह अपने अभियान की शुरुआत छह अक्टूबर को भारत के खिलाफ करेगा। उसका अगला मुकाबला घाना से नौ और कोलंबिया से 12 अक्टूबर को होगा।
Related posts
-
तेज़ गेंदबाज़ी का ख़ौफ और भारत का सबसे तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद निसार
एज़ाज़ क़मर, एसोसिएट एडिटर-ICN नई दिल्ली। यद्यपि उस समय ना तो गति मापने वाला कोई यंत्र... -
सानिया ने भारत-पाकिस्तान मैच से पहले विज्ञापनों पर तीखी प्रतिक्रिया दी
नई दिल्ली। भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने विश्व कप 2019 में होने वाले भारत-पाकिस्तान... -
चोटिल शिखर धवन की जगह ऋषभ पंत को मिल सकता है विश्व कप का टिकट
नई दिल्ली। युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के विकल्प के तौर इंग्लैंड...