अन्ना हजारे 4 को आएंगे रायपुर

रायपुर। प्रख्यात समाजसेवी अन्ना हजारे 4 अक्टूबर को रायपुर आएंगे। वे यहां नशामुक्ति कार्यक्रम और आरटीआई पर आयोजित परिचर्चा में शामिल होंगे। मिली जानकारी के अनुसार अन्ना हजारे सुबह 8.40 बजे की नियमित उड़ान से दिल्ली से रायपुर आएंगे। यहां से वे सड़क मार्ग से दुर्ग में जैन समाज द्वारा आयोजित नशा मुक्ति कार्यक्रम में शामिल होंगे। अन्ना हजारे दुर्ग से रायपुर लौटकर 11 से 12 बजे के बीच वृंदावन हाल सिविल लाइन्स रायपुर में सूचना का अधिकार पर आयोजित संगोष्ठी में शामिल होंगे।

सामाजिक कार्यकर्ता कुणाल शुक्ला ने बताया कि अन्ना हजारे के कार्यक्रम की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। इसके आज वृंदावन हाल में बैठक का आयोजन किया गया है। उल्लेखनीय है कि अन्ना हजारे का छग प्रवास महत्वपूर्ण है। वे यहां आयोजित कार्यक्रम में मोदी सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ सड़क पर उतरकर आंदोलन चलाने की घोषणा भी कर सकते है।

Related posts

Leave a Comment