स्वचछता अभियान मे शामिल होम्योपैथिक डाक्टरो द्धारा गोमती नगर लखनऊ मे स्थित हैनिमन चौराहे की सफाई

एक कदम स्वछता की ओर…
स्वच्छता है महा अभियान,
स्वच्छता मे दीजिए अपना योगदान।
स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत
लखनऊ| गोमती नगर लखनऊ स्थित हैनिमैन चौराहे पर  डॉ. अनिरुद्ध वर्मा  (सदस्य सेंट्रल कॉउन्सिल ऑफ होमियोपैथी) डॉ. पंकज श्रीवास्तव ,एवम डॉ. यू.बी त्रिपाठी  के नेतृत्व में स्वछता के महाअभियान में नेशनल होम्योपैथीक मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया |
स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत स्वचछता अभियान मे शामिल होम्योपैथिक डाक्टरो द्धारा आज सुबह गोमती नगर लखनऊ स्थित हैनिमन चौराहे की सफाई की| इस मौके पर चिकित्सकों ने कहा कि निश्चित रूप से हिन्दुस्तान का यह अभियान अभिनव है। चिकित्सकों ने कहा कि स्वच्छता और स्वास्थ्य एक सिक्के के दो पहलू हैं।
नेशनल होम्योपैथीक मेडिकल कॉलेज के तरफ से डॉ. दुर्गेश चतुर्वेदी, राना अभय सिंह ,आशुतोष गुप्ता ,दुर्गेश पाल ,तेजश यादव ,देवाशीष शर्मा ,सौरभ चौधरी ,शिवम आनंद सिंह , सुनील साहनी ,मनोज विष्वकर्मा ,एरम आलम , जितेंद्र यादव  एवम चंद्रफूल ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।
इस अवसर पर सभी डॉक्टर्स और मेडिकल छात्रों ने स्वछता  की शपथ भी ली, और लोगो को स्वछता के प्रति जागरूकता में सहयोग करने का भी निर्णय लिया |

Share and Enjoy !

Shares

Related posts