सौंदर्या शर्मा बड़े हादसे से बची।

​मुंबई |  अनुपम खेर की रांची डायरी से सौंदर्या शर्मा बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं।फिल्म में वे गुड़िया की भूमिका निभाते हुए नजर आएँगी।  इस खूबसूरत अभिनेत्री केसोशल मीडिया पर फॉलोवर्स की सांख्य लाखों में है।

​सूत्रों का कहना है ” सौंदर्या की सी डेब्यू फिल्म की शूटिंग दौरान एक हादसा हुआ , इस हादसे में सौंदर्या बाल बाल बची लेकिन उनके पीठ पर कई चोटे आयी। अंदरूनी सूत्रों का कहना है ” ​दुर्घटना के बाद, शूटिंग को निलंबित कर दिया गया और दो दिन बाद सौंदर्या ने शूटिंग शुरू की। “

सौंदर्या कहती है ” ​हम रांची में एक हाईवे पर शूटिंग कर रहे थे, मुझे टो ट्रक से बाहर निकलना था और एक कार में चलना था। लेकिन ब्रेक फेल होने के कारन , ट्रक लगभग मेरे ऊपर गिरने वाला था सौभाग्य से में वहा से निकली पर मुझे पीठ पर थोड़ी चोटे आयी |

Related posts

Leave a Comment